Due to violence during Bihar bandh and sabotage by anti-social elements, Bihar Police has registered FIR named on 27 people including RJD leader and Lalu Prasad Yadav's Chhote Lal Tejashwi Yadav, tell you that on 21 December RJD Bihar bandh was called, which was led by Tejashwi Yadav, this bandh was supported by all parties of the grand alliance but instead of peaceful bandh during this bandh No such had been several clashes across the state
बिहार बंद के दौरान हुए हिंसा और असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ फोड़ किए जाने के कारण बिहार पुलिस ने आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के छोट लाल तेजस्वी यादव सहित 27 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की है, आपको बता दें कि 21 दिसंबर को आरजेडी ने बिहार बंद बुलाया था, जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव ने किया था, इस बंद को महागठबंधन के तमाम दलों का समर्थन मिला था लेकिन शांतिपूर्ण बंद की जगह इस बंद के दौरान पटना सहित पूरे राज्य में कई जगह हिंसा हुई थी
#RJD #BiharBnadh #TejasviYadav